टाटा ग्लोबल बेवरेजेज का ब्रोंस्की एलेवन पर कब्जा
Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2014 | 

नई दिल्ली। टाटा ग्लोबल बेवरेजेज ने सोमवार को कहा कि उसने आस्ट्रेलिया की कंपनी ब्रोंस्की एलेवन पीटीवाई लिमिटेड की शत प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। आस्ट्रेलियाई कंपनी एमएपी ब्रांड के साथ कॉफी का कारोबार करती है।
टाटा समूह की कंपनी टाटा ग्लोबल बेवरेजेज ने यहां एक बयान में कहा कि यह निवेश कंपनी की चाय, कॉफी और पानी जैसे प्राकृतिक पेयों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी बनने की सोच के तहत किया गया है।
टाटा ग्लोबल बेवरेजेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय मिश्रा ने कहा, आस्ट्रेलिया में इस अधिग्रहण से टाटा ग्लोबल बेवरेजेज के आस्ट्रेलिया में कॉफी सहित अपने उत्पादों की उपलब्धता बढाने में मदद मिलेगी।