मानसरोवर के वीटी रोड पर हुआ तनिष्क के विशाल शोरूम का उद्घाटन
Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2024 |
जयपुर। जयपुर के प्रमुख बाजारों में शुमार मानसरोवर के वीटी रोड पर टाटा समूह का वेंचर तनिष्क के विशाल शोरूम का शुक्रवार को भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुनीश चावला (मेगास्टोर चैनल हेड), चंदन पारीक (आरबीएम) मिस अनु (एबीएम), स्थानीय बिजनेसमेन और ग्राहकों ने शिरकत की। यहां लॉन्च के एक्सक्लूसिव ऑफर 8 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध रहेंगे।
यह विशाल शोरूम आधुनिक डिजाइन और पारंपरिक भारतीय आभूषणों की अनूठी श्रृंखला के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।
यह शोरूम 7500 वर्ग फुट क्षेत्रफल में स्थापित है। इस शोरूम में तनिष्क की सभी सोंना, चांदी और डायमंड ज्वेलरी विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध है। जयपुर में तनिष्क का यह चौथा फ्रेंचाइजी स्टोर है। तनिष्क में 20 वर्षों से सेवाएं दे रहे।
तनिष्क के मेगास्टोर चैनल हेड मुनीष चांवला ने बताया कि वर्तमान में देश में ज्वेलरी उद्योग का आकार 5 लाख करोड़ रुपए सालाना का है। संगठित क्षेत्र की कंपनी के तौर पर टाइटन इडस्ट्रीज के तनिष्क ब्रांड ने ज्वेलरी उद्योग में विशेष स्थान हासिल किया है।
उन्होंने बताया कि जीएसटी पेड और हॉलमार्क ज्वेलरी खरीदने के लिए तनिष्क लोगों का सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड है। तनिष्क के देश भर में 497 स्टोर फेले हुए हैं | दुनिया के प्रमुख चार देशों में भी तनिष्क की उपस्थित दर्ज हो रही है।
उन्होंने बताया कि कंपनी जल्द ही डायमंड की गुणवत्ता को परखने के लिए डीबियर्स की मदद से तीन मशीनें स्थापित कर रही है। इससे ग्राहकों को तनिष्क शोरूम पर ही डायमंड की गुणवत्ता जांचने में आसानी होगी। चावला ने बताया कि कंपनी के लिए राजस्थान प्रमुख बाजार है और यहां कंपनी के 14 शोरूम हैं।
उन्होंने बताया कि कंपनी ने शादी के सीजन को देखते हुए तनिष्क शोरूम पर विशेष डिजाइन की ज्वेलरी उपलब्ध करवा रही है। पिछले दिनों दिवाली फेस्टिवल में भी तनिष्क ने नई डिज़ाइन लोंच की थी। इसके साथ ही कंपनी युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए विशेष लाईट ज्वेलरी भी उपलब्ध करवा रही है।
-बिजनेस खासखबर नेटवर्क
[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]
[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]
[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]