तमिलनाडु में 10 रूपए तक बढे दूध के दाम
Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2014 | 

चेन्नई। दूध उत्पादकों की खरीद मूल्य बढाने की मांग के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने दूध की कीमत में 10 रूपए प्रति लीटर वृद्धि की घोषणा की है। राज्य सरकार ने तीन वर्ष पहले दूध की कीमत बढाई थी।
मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने एक बयान में कहा, दूध उत्पादकों को किए जाने वाले भुगतान में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए और न ही उपभोक्ताओं को आपूर्ति किए जाने वाले दूध की गुणवत्ता से कोई समझौता होना चाहिए। सरकार तीन साल के बाद इस वृद्धि की घोषणा करने के लिए बाध्य है।
उन्होंने कहा कि सरकार एक लीटर टोंड दूध की कीमत 24 रूपए से 34 रूपए प्रति लीटर करने के लिए बाध्य है। राज्य के करीब 22.5 लाख दूध उत्पादकों की मांग के मद्देनजर सरकार ने गाय और भैंस के दूध का खरीद मूल्य भी क्रमश: पांच रूपए और चार रूपए प्रति लीटर बढा दिया है। दूध उत्पादकों की मांग थी कि चारे के दाम, मवेशियों की कीमत और अन्य लागतों के मद्देनजर दूध खरीद मूल्य बढाया जाए।