एसके जैन को सिंडिकेट बैंक ने किया बर्खास्त
Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2014 | 

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने मंगलवार को अपने निलंबित अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार जैन को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया। एक दिन पहले अदालत ने उनकी पुलिस हिरासत मंगलवार तक के लिए बढा दी थी।
बैंक ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई सूचना में कहा,सिंडिकेट बैंक ने एक्सचेंज को सूचित किया है कि केंद्र सरकार ने (22.09.2014 के पत्र के जरिए) सुधीर कुमार जैन के कार्यकाल को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। सीबीआई ने गत माह जैन को गिरफ्तार किया था।
उन्हें रिश्वत लेकर भूषण स्टील को कर्ज देने और नियमों के विरूद्ध जाकर कुछ अन्य कंपनियों की कर्ज सीमा को बढाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जैन के अलावा सीबीआई ने 11 अन्य को भी गिरफ्तार किया है जिसमें भूषण स्टील और प्रकाश इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा निदेशक शामिल हैं।