businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्विगी को मिले 165 करोड़ रुपये की वैल्यू के टैक्स डिमांड नोटिस

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 swiggy receives tax demand notices worth rs 165 crore 713620
नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी एक बार फिर से टैक्स डिमांड नोटिस का सामना कर रही है। कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए दो टैक्स असिसमेंट ऑर्डर मिले हैं।  
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि इन दोनों नोटिस में 165 करोड़ रुपये के टैक्स की मांग की गई है। 
स्विगी ने बताया कि एक नोटिस पुणे के प्रोफेशन टैक्स ऑफिसर की ओर से प्राप्त हुआ है। इसमें 7.59 करोड़ रुपये की टैक्स की मांग की गई है 
आदेश में कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि कंपनी कर्मचारियों के वेतन से प्रोफेशन टैक्स की उचित कटौती करने में विफल रही, जो कि महाराष्ट्र राज्य व्यवसाय, व्यापार, कॉलिंग एवं रोजगार कर अधिनियम, 1975 के तहत आवश्यक है।
हालांकि, स्विगी ने कहा कि उसके पास आदेश को चुनौती देने के लिए मजबूत आधार हैं और वह समीक्षा या अपील दायर करने की योजना बना रही है। 
स्विगी ने अपनी फाइलिंग में कहा, "कंपनी का मानना ​​है कि उसके पास आदेश के खिलाफ मजबूत तर्क हैं और वह समीक्षा/अपील के माध्यम से अपने हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।"
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मुद्दे का उसके वित्त या परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
स्विगी को यह नोटिस ऐसे समय पर मिला है, जब कुछ दिनों पहले ही कंपनी को बेंगलुरु के इनकम टैक्स ऑफिस से 158 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला था। 
यह टैक्स डिमांड नोटिस व्यापारियों को दिए जाने वाले कैंसिलेशन चार्जेज जैसे मुद्दों से जुड़ा है। 
इसमें आयकर रिफंड से प्राप्त ब्याज आय भी शामिल है, जिसे लेकर अधिकारियों ने दावा किया है कि उसे उचित तरीके से घोषित नहीं किया गया था।
स्विगी ने कहा कि उसे अपनी कानूनी स्थिति पर पूरा भरोसा है और वह इस टैक्स डिमांड नोटिस के खिलाफ अपील करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। प्रोफेशन टैक्स मामले की तरह ही कंपनी ने कहा कि इस आदेश से भी उसके वित्तीय या दिन-प्रतिदिन के कामकाज पर कोई बड़ा प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
--आईएएनएस

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]