5 नवंबर को खुलेगा स्विगी का IPO : आखिरी तारीख 8 नवंबर, एक लॉट के लिए लगाने होंगे 14,820 रुपए
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2024 |
ओपनिंग डेट: 5 नवंबर 2024
क्लोजिंग डेट: 8 नवंबर 2024
फंडरेज़िंग का लक्ष्य: ₹11,327 करोड़
प्राइस बैंड: ₹600-650 प्रति शेयर के बीच तय किया गया है।
लॉट साइज: इस आईपीओ में न्यूनतम 23 शेयरों का एक लॉट होगा, निवेशक लॉट के आधार पर बोली लगा सकेंगे।
मुंबई। स्विगी अपने आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) को 5 नवंबर 2024 को ओपन करने जा रही है, जिसमें रिटेल निवेशकों के पास 8 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। फूड डिलीवरी सेवा में अग्रणी कंपनी स्विगी ने इस आईपीओ के जरिए ₹11,327 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिससे वह अपनी विस्तार योजनाओं और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में मजबूती लाने की दिशा में निवेश करेगी।
स्विगी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी काफी हलचल देखने को मिल रही है। ग्रे मार्केट में प्राइस ₹85-90 प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है, जो कि इस आईपीओ के प्रति निवेशकों की मजबूत रुचि को दर्शाती है। इस प्रीमियम के कारण, स्विगी का आईपीओ आगामी दिनों में और अधिक आकर्षण बढ़ा सकता है।
इस आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपने व्यवसाय के विस्तार, नए प्रोडक्ट्स और सेवाओं के विकास, और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त करने में करेगी। इसके अलावा, कंपनी अपनी लास्ट माइल डिलीवरी सुविधाओं को और बेहतर बनाने तथा देश के दूरदराज क्षेत्रों में भी अपनी सेवाओं को पहुंचाने की योजना पर भी काम कर रही है।
विश्लेषकों का मानना है कि फूड डिलीवरी क्षेत्र में स्विगी का मजबूत नेटवर्क और ब्रांड वैल्यू इसे इस सेक्टर का प्रमुख खिलाड़ी बनाते हैं। भारत में डिजिटल फूड डिलीवरी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, और स्विगी का आईपीओ उस विकास में भागीदारी का सुनहरा मौका प्रदान कर सकता है। कुल मिलाकर, स्विगी का आईपीओ निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकता है।
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]
[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]