सुब्रत रॉय की याचिका खारिज, अभी जेल में ही रहेंगे
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2014 |
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने एक बार फिर से सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय की याचिका खारिज कर दिया है। गुरूवार को भी सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया और कहा कि वह अभी जेल में ही रहेंगे।
इस बीच सुब्रत राय की जमानत के लिए सहारा समूह ने सुप्रीम कोर्ट में नया प्रस्ताव पेश किया। गौर हो कि सहारा समूह के मुखिया सुब्रत राय को हिरासत में रखने के आदेश में सुधार के लिए दायर नई याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।
65 वर्षीय राय निवेशकों का 24 हजार करोड रूपए नहीं लौटाने के कारण चार मार्च से तिहाड जेल में बंद हैं। सहारा समूह को कोर्ट कई बार कह चुका है कि 10 हजार करोड रूपए के भुगतान के बारे में "तर्कसंगत" और "स्वीकार्य" प्रस्ताव पेश करना होगा। इस प्रकार का प्रस्ताव अभी तक सहारा समूह पेश नहीं कर पाया है जिसपर कोर्ट की सहमति बनती हो।