मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार शुक्रवार को गुड फ्राइडे और डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए सोमवार, 17 अप्रैल को खुलेंगे। इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। सेंसेक्स गुरुवार को 182.03 अंकों की गिरावट के साथ 29,461.45 पर बंद हुआ। इसने दिनभर के कारोबार में 29,660.48 के ऊपरी और 29,442.26 अंकों के निचले स्तर को छुआ था। [@ अंग फडकने से लगा सकते हैं होने वाली घटनाओं को अंदाजा]
[@ पार्टनर को करना है वश में, तो अपनाएं ये टोटके]
[@ लाइव शो में अभिनेत्री से पूछा ऐसा सवाल कि....]