businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में सतर्कता का माहौल

Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets tread cautiously 23368मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रूख रहा। सेंसेक्स 7.07 अंकों की तेजी के साथ 25,337.56 पर और निफ्टी 1.60 अंक की तेजी के साथ 7,716.50 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 8.39 अंकों की गिरावट के साथ 25,322.10 पर खुला और 7.07 अंकों या 0.03 फीसदी तेजी के साथ 25,337.56 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,367.81 के ऊपरी और 25,156.82 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 2.55 अंकों की तेजी के साथ 7,717.45 पर खुला और 1.60 अंक या 0.02 फीसदी तेजी के साथ 7,716.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,726.85 के ऊपरी और 7,670.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रूख रहा। मिडकैप 25.64 अंकों की तेजी के साथ 10,524.47 पर और स्मॉलकैप 24.76 अंकों की तेजी के साथ 10,501.80 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 9 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.71 फीसदी), दूरसंचार (1.19 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.89 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.61 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल एवं गैस (1.10 फीसदी), ऊर्जा (1.07 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.00 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (0.60 फीसदी) और बिजली (0.28 फीसदी)।
नरमी के रूझान,मुनाफा-वसूली...
दिन में एशियाई बाजारों में नरमी के रूझान के बीच निवेशकों की ओर से मुनाफा-वसूली के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बुधवार के कारोबार में करीब 132 अंक टूटा और निफ्टी भी 7,682 के स्तर से नीचे आ गया। शेयर बाजार गुरूवार और शुक्रवार को क्रमश: होली तथा गुड फ्राइडे के मौके पर बंद रहने के कारण अगले चार दिन तक तक कारोबार न होने के प्रति सतर्कता का माहौल रहा। कारोबारियों ने कहा कि बाजार मुख्य तौर पर ब्रसेल्स में आतंकी हमले के बीच अमेरिकी बाजार में नरमी के कारण एशियाई बाजारों में कमजोरी से प्रभावित हुआ।