मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.33 बजे 185.31 अंकों की गिरावट के साथ 29,300.14 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 60.40 अंकों की गिरावट के साथ 9,061.10 पर कारोबार करते देखे गए।[@ इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा]
[@ सलमान ने बानी को ऐसा क्या कह दिया कि घरवालों को लगी मिर्ची]
[@ डेब्यू पारी में खाता नहीं खोल सके ब्रूम, ये हैं पिछले 10 मिस्टर जीरो]