businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आगामी सप्ताह शेयर बाजार में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव

Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market volatility will continue in the coming week 72288मुंबई। मानसूनी वर्षा की चाल, वैश्विक बाजारों की रफ्तार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) द्वारा किए जाने वाले निवेश, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के निवेश, रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें ही आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे।

इस सप्ताह एनटीपीसी और एचपीसीएल सोमवार 22 अगस्त को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगे। अरविंदो फार्मा और टाटा पॉवर इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा मंगलवार 23 अगस्त को करेंगे। टाटा मोटर्स पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा शुक्रवार 26 अगस्त को करेगी।

इसके अलावा वायदा कारोबार वाले खंड में अगस्त से सितंबर की सीरिज के डेरिवेटिव कांट्रेक्ट की गुरुवार 25 अगस्त को अवधि पूरी होगी। इसके कारण बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति पैदा हो सकती है। वही, निवेशकों की नजर मानसून की चाल पर लगातार बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को जारी साप्ताहिक मॉनसून अपडेट में कहा कि देश भर में 1 जून से 17 अगस्त तक सामान्य मॉनसून रहा।

वहीं, वैश्विक स्तर पर अमेरिकी उत्पादन के पीएमआई आंकड़े 23 अगस्त को जारी किए जाएंगे, जिसका असर विदेशी बाजारों के साथ यहां भी होगा।