मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मामूली गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 5.70 अंकों की कमजोरी के साथ 28,135.94 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 9.50 अंकों की कमजोरी के साथ 8,706.90 पर कारोबार करते देखे गए। [@ EXCLUSIVE: ये कैसा राष्ट्रवाद है...परिवारवाद के आगे फेल है सभी...! ]
[@ यहां एक दिन में तीन बार होता है सूर्योदय]
[@ मिलिये 94 साल के पंचम सिंह से, जिनसे कांपता था चंबल]