मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को बढ़त का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.36 बजे 42.62 अंकों की बढ़त के साथ 29,452.14 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.65 अंकों की बढ़त के साथ 9,112.45 पर कारोबार करते देखे गए।[@ जानते है,मस्तिष्क कैसे लेता है जोखिम भरा फैसला]
[@ प्यार में ऐसी लड़की को कभी न कहें न ]
[@ देश की टॉप 6 Superbikes, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान]