businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा पर रहेगी नजर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market rbi monetary policy will remain on track 42452मुंबई। देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

इस दौरान शेयर बाजारों में निवेशकों की नजर वैश्विक बाजारों के रुझानों, प्रमुख आंकड़ों, मानसून आगमन की स्थिति, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल व तेल कीमतों पर भी बनी रहेगी।

आरबीआई मंगलवार सात जून को 2016-17 के लिए दूसरी द्विमाही मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। मौद्रिक नीति समीक्षा के कारण बैंकिंग, रियल्टी और वाहन शेयरों पर विशेष नजर रहेगी।

निवेशकों की नजर अगले सप्ताह मानसून के आगमन की स्थिति पर भी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दो जून को जारी मानसून के दूसरे अनुमान में कहा है जून-सितंबर के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून दीर्घावधि औसत का 106 फीसदी रहेगा।

दूसरे अनुमान के मुताबिक, देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में मानसूनी बारिश दीर्घावधि औसत का 108 फीसदी और मध्य भारत और दक्षिण भारत में यह 113 फीसदी होगी। विभाग ने देश में जुलाई महीने की मानसूनी बारिश को 107 फीसदी के साथ औसत से अधिक रहने की संभावना जताई और अगस्त महीने के लिए सामान्य रहने की संभावना जताई है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में हालांकि मानसूनी बारिश 94 फीसदी के साथ औसत से कम रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 15 मई के अनने अनुमान में कहा है कि केरल में मानसून के आगमन में कुछ देरी हो सकती है। वहीं एक प्रमुख निजी मौसम अनुमान कंपनी स्काईमेट ने 24 मई को कहा है कि मानसून के केरल में समय पर आने की अनुकूल स्थिति तैयार है। केरल में मानसून का आगमन एक जून को होता है। केरल में आगमन के साथ ही देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सत्र की शुरुआत होती है।

मंगलवार को ही जापान प्रथम तिमाही के लिए विकास दर के आंकड़े जारी करेगा।

गुरुवार नौ जून को हांगकांग शेयर बाजार तुएन नग दिवस के अवसर पर बंद रहेगा। चीन में ड्रैगन बोट उत्सव के दौरान गुरुवार नौ जून और शुक्रवार 10 जून को शेयर बाजार बंद रहेंगे। (IANS)