शेयर बाजार सकारात्मक खुला, मेटल और आईटी शेयरों में तेजी
Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2024 |
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। बाजार में सभी मुख्य सूचकांकों में खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है। सुबह 9:22 पर सेंसेक्स 223 अंक या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,263 और निफ्टी 82 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,488 अंक पर है।
बाजार में चौतरफा खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1618 शेयर हरे निशान में और 437 शेयर लाल निशान में हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त बनी हुई है।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 512 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,254 और निफ्टी स्मॉलकैप 41 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,714 पर है। मेटल, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स हरे निशान में बने हुए हैं।
एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता का कहना है कि निफ्टी में 24,300, 24,350 और फिर 24,200 एक अहम सपोर्ट लेवल है। वहीं, 24,500 और फिर 24,550 और 24,600 एक रुकावट का स्तर है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से 25 जुलाई को 2,605 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई थी। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,431 करोड़ रुपये के खरीदारी की थी। एशिया के ज्यादातर बाजारों में हरे निशान कारोबार हो रहा है।
टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक, सोल और जकार्ता में तेजी है। केवल शंघाई के बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 82.54 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 78.43 डॉलर प्रति बैरल पर है।
--आईएएनएस
[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]
[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]
[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]