businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार सपाट खुला, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में खरीदारी

Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market opened flat buying in fmcg and realty stocks 657618मुंबई। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला। बाजार के बड़े सूचकांकों में सपाट कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 9 अंक की मामूली गिरावट के साथ 81,347 और निफ्टी एक अंक की गिरावट के 24, 835 पर है।  

बाजार में रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,488 शेयर हरे निशान में और 538 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं। एफएमसीजी, रियल्टीे, मीडिया, एनर्जी और कमोडिटी इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। हालांकि, आईटी, फार्मा, फिन सर्विस और फार्मा इंडेक्स में गिरावट है।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी बनी हुई है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 175 अंक या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,537 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 112 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,155 पर है। सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एचयूएल, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स हैं।

अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, एमएंडएम और टाटा स्टील टॉप लूजर्स हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि शेयर मार्केट में लगातार आ रहे नए इनफ्लो और रिटेल निवेशकों के बढ़ते रुझान के कारण बाजार लचीला बना हुआ है। हालांकि, महंगे वैल्यूएशन अभी भी चिंता का विषय हैं।

सकारात्मक तथ्य यह है कि अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार की नजर ब्याज दरों को लेकर 31 जुलाई को होने वाली फेड की बैठक पर है, जिससे बाजार की दिशा तय होगी।
--आईएनएस

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]