businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजट के बाद टॉप गियर में शेयर बाजार, पिछले 6 वर्षों में दर्ज की सबसे बड़ी तेजी

Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market in top gear after budget biggest rise recorded in last 6 years 656880मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में बजट के बाद शानदार तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 728 अंक या 0.90 प्रतिशत बढ़कर 81,332 और निफ्टी 303 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 24,834 पर बंद हुआ। यह लगातार आठवां हफ्ता था, जब बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।

22 जनवरी, 2018 के बाद यह पहला मौका है जब बाजार में इतने लंबे समय तक तेजी जारी रही। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में टाटा मोटर्स 13 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 10.6 प्रतिशत, सन फार्मा 9.3 प्रतिशत, एनटीपीसी 8.7 प्रतिशत, बीपीसीएल 8.2 प्रतिशत, टाइटन 7.2 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ 6.3 प्रतिशत और सिप्ला 6 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप गेनर थे।

इस दौरान निफ्टी के किसी भी शेयर ने नकारात्मक रिटर्न नहीं दिया है।

इंडेक्स के हिसाब से देखें तो पिछले हफ्ते निफ्टी फार्मा 5.77 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया 5.74 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो 5.16 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 2.79 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी 2.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सेक्टर हैं।

वहीं, निफ्टी बैंक 1.86 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 1.69 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंस 1.19 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स थे।

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। इस दौरान निफ्टी ने 24,861 का नया ऑल टाइम हाई बनाया और सेंसेक्स अपने लाइफ-टाइम हाई के करीब आकर बंद हुआ।

सेंसेक्स 1,292 अंक या 1.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,332 और निफ्टी 428 अंक या 1.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,834 पर बंद हुआ।

बाजार के जानकारों का कहना है कि यूएस की अर्थव्यवस्था से अप्रैल से जून के बीच 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी है, जो कि पिछली तिमाही के आंकड़ों से दोगुनी है। इस कारण से ग्लोबल मांग में सुधार होने की संभावना है, जो कि बाजार के लिए सकारात्मक है। आगे बाजार की चाल तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी।

--आईएएनएस

 

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]