businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चौथी तिमाही की कमाई को लेकर चिंता के कारण शेयर बाजार में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market falls due to concerns about fourth quarter earnings 634641मुंबई । उच्च मूल्यांकन और चौथी तिमाही के कमजोर वित्तीय परिणामों को लेकर चिंता के बीच बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 600 अंक से अधिक गिर गया।

सेंसेक्स शुक्रवार को 609.28 अंकों की गिरावट के साथ 73,730.16 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 150.40 अंकों की गिरावट के साथ 22,419.95 अंक पर बंद हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका में कोर पीसीई मूल्य सूचकांक में अप्रत्याशित उछाल, पूर्वानुमान से कमजोर जीडीपी वृद्धि और सरकारी बॉन्ड पर ब्याज में उछाल ने बाजार की भावनाओं को प्रभावित किया।

उन्होंने कहा, निवेशक अमेरिका में मंदी की आशंका को लेकर चिंतित हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार का ऊंचा वैल्यूएशन और वित्तीय परिणामों की निराशा बाजार पर मंडरा रही है।

नायर ने कहा, "उच्च मूल्यांकन और चौथी तिमाही में कमजोर आय पर चिंताओं के कारण भारतीय बाजार अपने एशियाई और यूरोपीय समकक्षों से पिछड़ गया, जिससे वित्त वर्ष 2024-25 की आय में गिरावट की उम्मीद बढ़ गई है।"

निफ्टी की चाल एक मंदी के उलटफेर का संकेत दे सकती है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि शुक्रवार को पूरे सत्र के दौरान निफ्टी बिकवाली के दबाव में रहा क्योंकि सूचकांक 22,500 के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर टिकने में विफल रहा।

उन्होंने कहा, तत्काल समर्थन 22,300 पर है, जिसके नीचे निफ्टी अपना नुकसान 22,000 तक बढ़ा सकता है। दूसरी ओर, निफ्टी के लिए 22,500 का स्तर तकनीकी प्रतिरोध के रूप में कार्य कर सकता है।

--आईएएनएस

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]