businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : मानसून की प्रगति, ब्रेक्सिट पर रहेगी नजर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market eye on the progress of monsoon and breksit 47712मुंबई। देश के शेयर बाजार में अगले सप्ताह निवेशकों की नजर मानसून की प्रगति और ब्रेक्सिट जनमत संग्रह पर टिकी रहेगी।

इस दौरान शेयर बाजारों में निवेशकों की नजर वैश्विक बाजारों के रुझानों, प्रमुख आंकड़ों, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल व तेल कीमतों पर भी बनी रहेगी।

निवेशकों की नजर अगले सप्ताह मानसून की प्रगति पर बनी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की रपट के मुताबिक एक जून से 15 जून, 2016 तक देश में 43.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह सामान्य स्तर 55.7 मिलीमीटर से 22 फीसदी कम है। आईएमडी ने आठ जून को केरल में मानसून के प्रवेश की घोषणा की है। केरल में आगमन के साथ ही देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सत्र की शुरुआत होती है। विभाग द्वारा जारी मानसून के अनुमान के मुताबिक जून-सितंबर के दौरान मानसूनी बारिश दीर्घावधि औसत की 106 फीसदी रहेगी। प्रचुर मानसूनी बारिश देश की कृषि के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

ब्रिटेन में 23 जून, 2016 को यूरोपीय संघ में बने रहने या इससे बाहर निकलने (ब्रेक्सिट) के प्रश्र पर जनमत संग्रह होगा। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने चेतावनी दी है कि यदि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से निकलने का फैसला करेगा, तो पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की जाएगी। ओईसीडी ने कहा है कि ब्रेक्सिट के फैसले से ब्रिटेन, यूरोप के दूसरे देशों और पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं पर नकारात्मक असर होगा।

गुरुवार 23 जून को जून 2016 के लिए निक्केई फ्लैश जापान पर्चेजिंग मैन्यूफैक्चरिंग इंडेक्स (पीएमआई) के आंकड़े जारी होंगे। फ्रांस, जर्मनी और यूरोपीय संघ के लिए भी मार्किट फ्लैश कंपोजिट पीएमआई के आंकड़े इसी दिन जारी होंगे।

अमेरिका में फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन सीनेट की बैंकिंग समिति के सामने मंगलवार 21 जून को अर्धवार्षिक बयान देंगी। बुधवार 22 जून को पुराने मकानों की बिक्री संबंधी आंकड़े जारी किए जाएंगे। मई महीने में नवनिर्मित मकानों की बिक्री संबंधी आंकड़ा गुरुवार 23 जून को जारी होगा।(IANS)