शेयर बाजार : आर्थिक आंकड़े, तिमाही परिणामों पर रहेगी नजर
Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार में अगले सप्ताह निवेशकों की नजर प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और 2015-16 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी के परिणामों पर रहेगी। गुरुवार 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहेगा। इसके अगले दिन शुक्रवार 15 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर भी बाजार बंद रहेगा।
इस दौरान शेयर बाजारों में निवेशकों की नजर वैश्विक बाजारों के रुझानों, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल व तेल कीमतों पर भी बनी रहेगी।
सरकार मंगलवार 12 अप्रैल को फरवरी महीने के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेगी। जनवरी 2016 में औद्योगिक उत्पादन में 1.5 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी।
मंगलवार 12 अप्रैल को ही सरकार मार्च महीने के लिए उपभोक्ता महंगाई दर के आंकड़े जारी करेगी। फरवरी महीने में उपभोक्ता महंगाई दर घटकर 5.18 फीसदी दर्ज की गई थी।
आगामी सप्ताह तेल विपणन कंपनियों के शेयरों पर भी नजर रहेगी। ये कंपनियां हर महीने के मध्य और आखिर में गत दो सप्ताह के अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर देश में रिटेल तेल मूल्यों की समीक्षा करती हैं।
निवेशक अगले सप्ताह से जारी होने वाले 2015-16 की चौथी तिमाही के कंपनियों के परिणामों पर भी प्रमुखता से ध्यान देंगे। परिणाम जारी करने का दौर मई के दूसरे सप्ताह तक चलेगा।
मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और शुक्रवार को डीसीबी बैंक और इंफोसिस के परिणाम जारी होंगे।
बुधवार 13 अप्रैल को बैंक ऑफ कनाडा अपनी ब्याज दर की घोषणा करेगा। इसी दिन अमेरिका अपने कच्चे तेल भंडार के आंकड़े जारी करेगा। भंडार का स्तर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल मूल्य तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
गुरुवार 14 अप्रैल को बैंक ऑफ इंग्लैंड अपनी ब्याज दर की घोषणा करेगा।(IANS)