businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : आर्थिक आंकड़े, मानसून की प्रगति पर रहेगी नजर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market economic data will monitor the progress of monsoon 44965मुंबई। देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह निवेशकों की नजर प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और दक्षिण-पश्चिम मानसून की प्रगति पर रहेगी।

इस दौरान शेयर बाजारों में निवेशकों की नजर वैश्विक बाजारों के रुझानों, प्रमुख आंकड़ों, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल व तेल कीमतों पर भी बनी रहेगी।

निवेशकों की नजर अगले सप्ताह मानसून की प्रगति पर बनी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आठ जून को केरल में मानसून के प्रवेश की घोषणा कर दी है। केरल में आगमन के साथ ही देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सत्र की शुरुआत होती है। विभाग द्वारा जारी मानसून के अनुमान के मुताबिक जून-सितंबर के दौरान मानसूनी बारिश दीर्घावधि औसत की 106 फीसदी रहेगी। प्रचुर मानसूनी बारिश देश की कृषि के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

बाजार सोमवार 13 जून को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े पर प्रतिक्रिया करेगा, जिसकी घोषणा शुक्रवार को हुई। देश के औद्योगिक उत्पादन में अप्रैल 2016 में 0.8 फीसदी गिरावट दर्ज की गई, जिसमें एक महीने पहले 0.30 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी और एक साल पहले समान अवधि में तीन फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी।

सोमवार को ही सरकार मई 2016 के लिए उपभोक्ता महंगाई दर के आंकड़े जारी करेगी। अप्रैल महीने में उपभोक्ता महंगाई दर 5.39 फीसदी दर्ज की गई थी, जो मार्च में 4.8 फीसदी थी।

मंगलवार 14 जून को सरकार मई महीने के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी करेगी। अप्रैल महीने में थोक महंगाई दर 0.3 फीसदी दर्ज की गई थी। लगातार 17 महीने तक नकारात्मक दायरे में रहने के बाद थोक महंगाई दर सकारात्मक दायरे में आई है।

आगामी सप्ताह तेल विपणन कंपनियों के शेयरों पर भी नजर रहेगी। ये कंपनियां हर महीने के मध्य और आखिर में गत दो सप्ताह के अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर देश में रिटेल तेल मूल्यों की समीक्षा करती हैं।

अमेरिकी कंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की नीति निर्मात्री समिति फेडरल ओपेन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक मंगलवार 14 जून को शुरू होगी, जिस पर निवेशकों का विशेष ध्यान रहेगा। बाजार को हालांकि दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने की उम्मीद है।(IANS)