businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 200 अंक उछला

Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market continues to rise sensex jumps 200 points 648456मुंबई । भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है। मंगलवार को बाजार के ज्यादातर सूचकांक हरे निशान में खुले। सुबह 9:35 पर सेंसेक्स 203 अंक या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,544 और निफ्टी 53 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,591 पर था।

बाजार में तेजी की वजह सकारात्मक ग्लोबल संकेतों को माना जा रहा है। छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी हो रही है।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 325 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 55,902 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 187 अंक या 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,404 पर था।

बाजार में ऑटो, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, मेटल, मीडिया और पीएसई इंडेक्स में तेजी है। आईटी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली है।

शुरुआती कारोबार में एनएसई पर 1,698 शेयर हरे निशान में और 389 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं।

सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स हैं। कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, टाइटन, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स हैं।

एशियाई बाजारों में तेजी है। टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक और सोल के बाजार हरे निशान में हैं। वहीं, शंघाई और जकार्ता में गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी बाजार सोमवार बढ़कर बंद हुए थे।

कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल पर है।

चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने ने कहा कि बाजार में तेजी की स्थिति है। निचले स्तरों से बाजार को समर्थन मिला है। अगर निफ्टी 23,600 के ऊपर बंद होता है, तो यह 23,800 और फिर 24,000 के स्तर तक आने वाले दिनों में जा सकता है। अगर यह निफ्टी 23,300 का स्तर तोड़ता है तो 23,000 का स्तर देखने को मिल सकता है।

--आईएएनएस

 

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]