businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 81,000 के पार

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market continues to rise sensex crosses 81000 663853मुंबई । भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार के करीब सभी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 147 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,053 और निफ्टी 41 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,811 पर था।  

दिन के दौरान सेंसेक्स ने 80,954 से लेकर 81,236 और निफ्टी ने 24,784 से लेकर 24,867 की रेंज में कारोबार किया। बैंकिंग शेयरों ने बाजार का नेतृत्व किया। निफ्टी बैंक 300 अंक या 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,985 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी और एसबीआई टॉप गेनर्स थे। टाटा मोटर्स, एमएंडएम, विप्रो, एनटीपीसी, टीसीएस, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और नेस्ले टॉप लूजर्स थे।

कारोबारी सत्र में छोटे और मझोले शेयरों में भी तेजी का ट्रेंड देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 400 अंक या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,844 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 32 अंक या 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,099 पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स सबसे अधिक तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, फार्मा, एनर्जी और आईटी इंडेक्स में गिरावट थी।

जानकारों का कहना है कि बाजार में तेजी की वजह सकारात्मक वैश्विक संकेतों का होना है। अमेरिकी में नॉन-फार्म पेरोल डेटा कमजोर आने से सितंबर में ब्याज दरों में कमी की संभावना को बल मिला है।

एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे का कहना है कि निफ्टी ने एक फिर सीमित दायरे में कारोबार किया। हालांकि, इसमें बढ़त हुई है। अगर निफ्टी 24,650 के ऊपर बना रहता है तो छोटी अवधि में 25,000 को भी छू सकता है।

--आईएएनएस

 

[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]