businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गणेश चतुर्थी के अवसर पर शेयर बाजार बंद

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market closed on the occasion of ganesh chaturthi 79152मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार सोमवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए मंगलवार, छह सितम्बर को खुलेंगे। देश सोमवार को शिक्षक दिवस भी मना रहा है। इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स 108.63 अंकों की तेजी के साथ 28,532.11 पर बंद हुआ था। इसने दिनभर के कारोबार में 28,581.58 अंकों के ऊपरी व 28,427.63 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 74.24 अंकों की तेजी के साथ 28,498.72 पर खुला था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी शुक्रवार को 21.7 अंकों की तेजी के साथ 8,796.35 पर खुला थाा। दिनभर के कारोबार में इसने 8,824.10 अंकों के ऊपरी व 8,768.20 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

सोनिया ने कहा, ‘‘उम्मीद है भगवान गणपति लोगों तथा राष्ट्र के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करेंगे।’’

इसके साथ ही मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा, ‘‘सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। आशा है कि भगवान गणेश की कृपा हम सब पर बनी रहे। गणपति बप्पा मोर्या।’’

--आईएएनएस
शब्द २२२
09051123
नननन