मुंबई। देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए सोमवार, 28 अगस्त को खुलेंगे। इससे पहले शेयर बाजार में गुरुवार को नियमित कारोबार हुआ। सेंसेक्स 28.05 अंकों की तेजी के साथ 31,596.06 पर और निफ्टी 4.55 अंकों की तेजी के साथ 9,857.05 पर बंद हुए। [@ कैसे शुरू किया था मशहूर सिंगर सोनू ने अपना सफर]
[@ इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग ]
[@ इस पुल पर गाडी चलाने के लिए चाहिए दम]