businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 598.57 अंक टूटा सेंसेक्स

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2021 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market boom breaks the sensex breaks 59857 points 470626मुंबई। देश के शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया। सेंसेक्स बीते सत्र से 598.57 अंकों यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 50,846.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 164.85 अंकों यानी 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,080.75 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 632.51 अंकों की गिरावट के साथ 50,812.14 पर खुला और 50,539.92 तक टूटा जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 51,256.55 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 218.85 अंकों की गिरावट के साथ 15,026.75 पर खुला और 14,980.20 तक टूटा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 15,202.35 रहा।

हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 100.29 अंकों यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 20,984.19 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 168.78 अंकों यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 21,254.07 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ पांच शेयरों में तेजी रही, जबकि 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के तेजी वाले पांच शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट (4.26 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.63 फीसदी), एशियन पेंट (0.65 फीसदी), मारुति (0.13 फीसदी) और हिंदुस्तानलीवर (0.12 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी (2.62 फीसदी), बजाज फिनसर्व (2.49 फीसदी), एलएंडटी (2.31 फीसदी), एसबीआईएन (2.28 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.24 फीसदी) शामिल रहे। धातु, बैंकिंग, वित्तीय और ऊर्जा सेक्टरों के शेयरों में भारी गिरावट रही। (आईएएनएस)

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]


[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]