एसटीसी का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2014 | 

नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली व्यापार कंपनी एसटीसी ने कहा कि उसका कारोबारी मुनाफा 2013-14 में 54 प्रतिशत बढकर 183 करोड रूपए हो गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि स्टेट ट्रेडिंग कापरेरेशन (एसटीसी) का कारोबार 2013-14 के दौरान 15,374 करोड रूपए का रहा। बयान में एसटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक खलील रहीम के हवाले से कहा गया "एसटीसी को 183 करोड रपए का कारोबारी मुनाफा हुआ जो 2012-13 के दौरान हुए कारोबारी मुनाफे से 54 प्रतिशत अधिक है।" पिछले दशक में एसटीसी ने सर्राफा, तेल-गैस, खनिज, धातु, उर्वरक और पेट्रो-रसायन क्षेत्रों में विविधीकृत किया। एसटीसी की देश भर में 13 शाखाएं हैं जो बंदरगाह शहर समेत सभी प्रमुख व्यापार केंद्रों में स्थित हैं।