businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दक्षिण कोरियाई दवा कंपनी सेलट्रियन इस साल चौथी बार वापस खरीदेगी अपने शेयर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 south korean pharmaceutical company celltrion will buy back its shares for the fourth time this year 678816
सियोल । दक्षिण कोरियाई दवा बनाने वाली कंपनी सेलट्रियन अपने शेयरधारकों का मूल्य बढ़ाने के लिए इस साल चौथी बार लगभग 100 अरब वॉन (72.3 मिलियन डॉलर) में अपने शेयरों को वापस खरीदेगी। यह जानकारी कंपनी के अध‍िकार‍ियों ने दी।



समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि कंपनी अगले सप्‍ताह 537,924 शेयरों की फिर से खरीद शुरू करेगी।

इससे पहले कंपनी इसी साल मार्च, अप्रैल और जून में भी इस तरह के शेयरों की खरीद कर चुकी है। यह कंपनी का इस साल का चौथा बायबैक होगा।

इससे कंपनी के इस साल शेयर पुनर्खरीद का संयुक्त मूल्य 330 बिलियन वॉन (दक्षिण कोरियाई मुद्रा) से अधिक होने की उम्मीद है।

सेलट्रियन ने कहा कि उसने अपने शेयरधारकों का मूल्य बढ़ाने के लिए ऐसा निर्णय लिया है।

कंपनी ने एक बयान में इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वैश्विक बाजार में कंपनी के प्रमुख उत्पादों की बिक्री में हो रही बढ़ोत्तरी और अमेरिका में नई चिकित्सा प्रणाल‍ियों की शुरुआत जैसी हालिया उपलब्धियों के बावजूद इसका कॉर्पोरेट मूल्य कम आंका गया है।

बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने पिछले साल 1.27 ट्रिलियन वॉन मूल्य के अपने शेयर वापस खरीदे थे। इस वर्ष की शुरुआत में 700 बिलियन वॉन मूल्य के शेयर रद्द कर दिए थे।

गुरुवार सुबह 11:30 बजे सेलट्रियन कंपनी के शेयर 187,100 वॉन पर शेयर बाजार में कारोबार कर रहे थे। यह मूल्य पिछले सत्र के बंद से 0.65 प्रतिशत अधिक था।

इसके अलावा सेलट्रियन का अगस्त की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की तुलना में 48 प्रतिशत कम हो गया है। इसका कारण पिछले वर्ष इसकी बिक्री और विपणन सहयोगी कंपनी के साथ विलय के बाद लागत में वृद्धि थी।

कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में बताया कि उसका शुद्ध लाभ 78.5 बिलियन वॉन (57.1 मिलियन डॉलर) रहा। साथ ही इससे एक साल पहले यह 150.9 बिलियन वॉन था।

कंपनी को चलाने के लिए खर्च का लाभ भी सालाना आधार पर 60.4 प्रतिशत घटकर 72.5 बिलियन वॉन रह गया, लेकिन बिक्री 66.9 प्रतिशत बढ़कर 874.7 बिलियन वॉन हो गई।

--आईएएनएस

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]