सोनी मैक्स 1 : अब हिंदी फिल्मों का नया ठिकाना, पूरे परिवार के मनोरंजन का वादा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2025 | 
मुंबई। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने अपने हिंदी मूवी यूनिवर्स का विस्तार करते हुए नए चैनल सोनी मैक्स 1 का भव्य लॉन्च किया है। यह चैनल लीनियर टीवी दर्शकों के लिए एक विशेष और मनोरंजक सिनेमाई अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से 1 मई 2025 से देश के प्रमुख डीटीएच और केबल प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित होगा।
चैनल की आकर्षक टैगलाइन, "फिल्मों का ऐसा चस्का, जो देखे हक्का-बक्का," इसके मनोरंजक और अनूठे कंटेंट का वादा करती है। सोनी मैक्स 1 बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर्स से लेकर क्षेत्रीय सिनेमा के अनमोल रत्नों, कल्ट क्लासिक्स और डब किए गए हॉलीवुड फिल्मों का एक दिलचस्प मिश्रण पेश करेगा, जो मनोरंजन और बेहतरीन कहानी कहने की कला को एक साथ लाएगा।
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (सीएमओ) एवं बिज़नेस हेड – मूवीज़, रीजनल और इन्फोटेनमेंट चैनल्स, तुषार शाह ने इस लॉन्च पर कहा, "प्रभावशाली ब्रांड्स बनाने की हमारी विरासत और दर्शकों की पसंद की गहरी समझ के साथ, सोनी मैक्स 1 का लॉन्च हमारे हिंदी मूवीज़ क्लस्टर के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह चैनल लीनियर टेलीविज़न पर एक क्यूरेटेड मूवी-व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है, जो आज के दर्शकों के लिए प्रासंगिक है, पारिवारिक मूल्यों पर आधारित है और आनंद के लिए डिज़ाइन किया गया है।"
सोनी मैक्स 1 का लक्ष्य परिवार के हर सदस्य को ध्यान में रखते हुए कंटेंट प्रस्तुत करना है, जिसमें रोमांचक एक्शन, दिल को छू लेने वाले ड्रामा और पुरानी यादों को ताजा करने वाली पसंदीदा फिल्में शामिल होंगी। यह चैनल भारतीय घरों की भावना को दर्शाता है, जहां कहानियां साझा की जाती हैं और भावनाएं गहराई से जुड़ी होती हैं।
सोनी मैक्स 1, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) के प्रतिष्ठित हिंदी मूवीज़ क्लस्टर में शामिल होकर, प्रमुख चैनल सोनी मैक्स (जो सबसे बड़े हिट्स का घर है) और सोनी मैक्स 2 (जो सदाबहार क्लासिक्स को समर्पित है) का एक महत्वपूर्ण पूरक बनेगा। सोनी मैक्स 1 दर्शकों को 1 मई 2025 से सिनेमा के इस जादुई संसार को एक नए और रोमांचक तरीके से अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता है!
[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]
[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]
[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]