businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उपभोक्ता मांग नहीं होने से बड़ी इलायची में मामूली गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 slight fall in big cardamom due to lack of consumer demand 661822-घरेलू स्तर पर उपलब्धता सामान्य से काफी कमजोर बनी हुई है

रामबाबू सिंघल
जयपुर।
उपभोक्ता मांग कमजोर पड़ने से स्थानीय किराना बाजार में  छोटी एवं बड़ी इलायची की कीमतों में मामूली गिरावट देखी जा रही है। हालांकि उत्पादन केन्द्रों पर छोटी इलायची की सीमित आवक शुरू हो गई है। फुल फ्लैश आवक डेढ़ माह बाद प्रारंभ हो जाएगी। जयपुर मंडी में गायत्री ब्रांड 7 एमएम छोटी इलायची 2150 रुपए तथा बड़ी इलायची यानी डोडा 1450 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। जानकारों के अनुसार बाढ़ एवं भारी बारिश के कारण असम जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में बड़ी इलायची की आने वाली फसल को हानि होने की आशंका के बाद भी इसकी कीमतों में मंदा आने लगा है। पहली फसल आने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। लिहाजा आने वाले दिनों में बड़ी इलायची में तेजी के आसार समाप्त हो गए हैं। हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण असम के अनेक क्षेत्र भारी बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं। मेघालय समेत पूर्वोत्तर के कई अन्य क्षेत्रों में भी हालात खराब होने की सूचनाएं आ रही हैं। माना जा रहा है कि मौसम को देखते हुए बड़ी इलायची की आने वाली फसल को नुकसान होने की आशंका है। बड़ी इलायची में मंदी का प्रमुख कारण यह है कि फिलहाल इसकी बिक्री कमजोर बनी हुई है। चालू सीजन के दौरान मौसम प्रतिकूल बना होने के कारण बड़ी इलायची की फसल को करीब 70 फीसदी नुकसान होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। इस बीच घरेलू स्तर पर बड़ी इलायची की उपलब्धता सामान्य से काफी कमजोर बनी हुई है। भारत की तरह ही नेपाल में भी बड़ी इलायची की फसल को भारी नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों नेपाल में बड़ी इलायची के लगभग एक हजार कट्‌टे प्रतिदिन मंडियों में आ रहे हैं।

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]