मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को हल्की मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.52 बजे 26.74 अंकों की मजबूती के साथ 27,284.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 4.95 अंकों की बढ़त के साथ 8,421.95 पर कारोबार करते देखे गए।[@ Punjab Polls: प्रकाश सिंह बादल खेल सकते हैं आखिरी चुनाव का कार्ड]
[@ परीक्षा और इंटरव्यू में पानी हैं सफलता तो अपनाएं ये उपाय]
[@ फोन कर फंसाती थी गैंग, पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार ]