businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्केजेन ने भारत में लॉन्च की 'फॉस्टर जेन 6' स्मार्टवॉच

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 skagen launches falster gen 6 smartwatch in india 510597नई दिल्ली। डेनिश-प्रेरित वॉच और ज्वैलरी ब्रांड स्केजेन ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच 'फॉल्स्टर जेन 6' को 21,995 रुपये में लॉन्च किया।

जेन 6 स्नैपड्रैगन वेयर 4100 प्लस प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित पहली स्मार्टवॉच है और इसका उद्देश्य प्रदर्शन में उन्नयन के साथ आना है, जिसमें तेज एप्लिकेशन लोड टाइम, अत्यधिक प्रतिक्रियाशील उपयोगकर्ता अनुभव और अधिक कुशल बिजली की खपत शामिल है।

फॉसिल ग्रुप ईवीपी के मुख्य ब्रांड अधिकारी, स्टीव इवांस ने एक बयान में कहा, "स्केजेन का यह नया आधुनिक डिजाइन हमारे समर्पण से समझौता किए बिना यूजर्स के लिए जेन 6 तकनीक लाता है। हमारा मानना है कि आपको सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास तकनीक और अपनी व्यक्तिगत शैली के बीच चयन नहीं करना चाहिए।"

स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का टचस्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले, 8 जीबी स्टोरेज और 1 जीबी रैम है। इसमें निरंतर ट्रैकिंग और बेहतर सिग्नल सटीकता की अनुमति देने के लिए एक उन्नत हार्ट रेट सेंसर भी है।

कंपनी का दावा है कि उपयोगकर्ता नए एसपीओ2 सेंसर से भी लाभान्वित होंगे, जो पहनने वाले के ब्लड ऑक्सीजन माप के अनुमान को ट्रैक करता है ताकि यह देखा जा सके कि आपका शरीर समय के साथ ऑक्सीजन को कितनी अच्छी तरह प्रसारित कर रहा है।

स्मार्टवॉच 2022 में वेयर ओएस 3 सिस्टम अपडेट के लिए योग्य होगी, अन्य अपडेट के साथ जो समग्र उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाना जारी रखेगा।

--आईएएनएस


[@ कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...]


[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]