सिस्तेमा श्याम को 402.5 करोड रूपये घाटा
				Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2014 | 
 
				
नई दिल्ली। सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसिस (एसएसटीएल) को 2014 की दूसरी  तिमाही (अप्रैल-जून) में 402.5 करोड रूपये का घाटा हुआ। यह घाटा एक साल  पहले समान अवधि में 844.7 करोड रूपये था।  कंपनी ने यह जानकारी सोमवार को यहां जारी एक बयान में दी। कंपनी एमटीएस  ब्रांड के साथ काम करती है और जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का पालन करती है।  आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय 15 फीसदी बढकर 334.8 करोड रूपये रही, जो  एक साल पहले समान अवधि में 290.9 करोड रूपये थी। एसएसटीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिमित्रि शुकोव ने कहा, आलोच्य तिमाही  में हमारी समेकित आय पांच फीसदी बढी, इसमें गैर आवाज आय का प्रमुख योगदान  रहा। यह परिणाम हमारी विश्व स्तरीय 3जी प्लस नेटवर्क की बाजार में  स्वीकार्यता का सबूत है। आगे यह मजबूत रूझान बने रहने का अनुमान है, खासकर  डाटा क्षेत्र में।  गैर आवाज आय आलोच्य तिमाही में 14 फीसदी बढ़ी। कंपनी के डाटा कार्ड  ग्राहकों की संख्या आलोच्य तिमाही में 8.5 फीसदी बढकर 14 लाख हो गई।