businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिग्नेचर ग्लोबल को ₹875 करोड़ के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के लिए केयर ए प्लस रेटिंग मिली

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 signature global gets care a plus rating for 875 crore non convertible debentures 741692नईदिल्ली। भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक, सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड ने आज घोषणा की कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयरएज रेटिंग्स ने कंपनी के प्रस्तावित ₹875 करोड़ के दीर्घकालिक नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के लिए केयर ए प्लस (CARE A+) रेटिंग प्रदान की है। कंपनी इन डिबेंचर्स का उपयोग मौजूदा ऋण को पुनर्वित्त करने और अपने व्यापार विस्तार को समर्थन देने के लिए करेगी। 
यह रेटिंग 'स्थिर आउटलुक (Stable Outlook)' को दर्शाती है और यह विश्वास जताती है कि सिग्नेचर ग्लोबल अपनी चल रही परियोजनाओं के माध्यम से मजबूत बिक्री और कलेक्शन गति बनाए रखने में सक्षम है। रियल एस्टेट क्षेत्र में कंपनी के अनुभव और 146 लाख वर्ग फुट से अधिक आवासीय एवं वाणिज्यिक क्षेत्र का विकास करने के मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड ने केयरएज रेटिंग्स द्वारा केयर ए प्लस रेटिंग देने में अहम भूमिका निभाई। 
रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की समय पर परियोजनाओं की डिलीवरी और विभिन्न विकास चरणों में परियोजनाओं के संतुलित वितरण को भी रेखांकित किया है। साथ ही, कंपनी की कुल बिक्री और संग्रहण में हुई बढ़ोत्तरी को भी ध्यान में रखा गया है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की बुकिंग्स में 42% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की गई, जो ₹10,290 करोड़ रही, जबकि कलेक्शन 40% बढ़कर ₹4,380 करोड़ हो गया। यह वृद्धि सात से अधिक नई परियोजनाओं के सफल लॉन्च के चलते हुई, जो मिलाकर 100 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल में फैली हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक चल रही परियोजनाओं की बुकिंग 83% से अधिक हो चुकी थी। 
केयरएज रेटिंग्स के अनुसार, यह मजबूत बुकिंग प्रदर्शन आने वाले वर्षों में बेहतर संग्रहण को बल देगा और नकदी प्रवाह को मजबूत बनाएगा। मार्च 31, 2025 को समाप्त नौ तिमाहियों के दौरान मजबूत बिक्री रफ्तार के आधार पर, कंपनी की इन्वेंट्री का ओवरहैंग लगभग दो तिमाही का है, जो निरंतर मांग और तेज बिक्री की ओर संकेत करता है। 
FY26 की शेष अवधि में कंपनी पर ₹328.49 करोड़ का ऋण दायित्व (डेट ऑब्लिगेशन) है, जिसे कंपनी के द्वारा अनुमानित ₹6,000 करोड़ से अधिक के कलेक्शन से अच्छी तरह से कवर किया जा सकता है। यह संकेत करता है कि कंपनी अपने ऋण दायित्वों को समय पर पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है और उसकी लिक्विडिटी पोजिशन मजबूत है।

[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]