businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईपीएम मसाले की पूर्ति के लिए श्याम धनी इंडस्ट्रीज ने किया कंपनी का विस्तार

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 shyam dhani industries expanded the company to fulfill the demand of ipm spices 716810जयपुर। राष्ट्रीय स्तर पर मसाला उद्योग की प्रमुख कंपनी श्याम धनी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कंपनी को विस्तार देते हुए अपने नए प्लांट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्णकांत पाठक आईएएस शासन सचिव कार्मिक विभाग एवं देवस्थान विभाग थे। जबकि राजस्थान खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष और खाद्य व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता तथा मंगला सरिया के प्रवर्तक एवं विद्याधर नगर क्षेत्र से राजनीति में सक्रिय सीताराम अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थे। 
श्याम धनी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बाजार में आईपीएम मसाले की डिमांड को देखते हुए अपने प्लांट का विस्तार किया है जिसके अंतर्गत कंपनी को विस्तार देते हुए जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे के पास जाटावाली में नई इकाई का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर डीलर डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं अन्य रिश्तेदारों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इस उद्घाटन समारोह में भाग लिया। 
इस अवसर पर मीडिया के साथ मुख्य अतिथि सहित अगतुकों को नए प्लांट का अवलोकन कराया गया। जिसमें अतिआधुनिक मशीनों द्वारा किस प्रकार से पूर्ण गुणवत्ता सहित मसाले की प्रोसेसिंग होती है, दिखाई गई। कंपनी के सेल्स डायरेक्टर विट्ठल अग्रवाल ने अतिथियों का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। इससे पूर्व कंपनी के एमडी राम अवतार अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के के पाठक का मोमेंट देकर स्वागत किया।
मंचासीन अतिथियों ने उपस्थित मेहमानों के समक्ष श्याम धनी इंडस्ट्रीज के बारे में जानकारी देते हुए एमडी राम अवतार अग्रवाल को धन्यवाद दिया कि इन्होंने गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए यह प्लांट लगाया है। कंपनी निदेशक राम अवतार अग्रवाल ने कहा कि हमारी कंपनी का उद्देश्य जनता को हमेशा शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त उत्पाद उपलब्ध कराना रहा है। 
इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी कंपनी ने आईपीएम श्रेणी के मसाले का निर्माण एवं बिक्री शुरू की है। आईपीएम मसाले की मांग को पूरा करने के लिए हमने एक नई इकाई का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम के अंत में इंडस्ट्रीज के मैनेजर प्रदीप पारीक ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद व्यापित किया।

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]