businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इलेक्ट्रॉनिक चिप्स की कमी से छात्रों को मुफ्त लैपटॉप वितरण में देरी हुई : तमिलनाडु मंत्री

Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 shortage of electronic chips delayed distribution of free laptops to students tamil nadu minister 539898चेन्नई, 25 जनवरी (आईएएनएस)| तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा स्कूली छात्रों को लैपटॉप के मुफ्त वितरण में इलेक्ट्रॉनिक चिप्स की कमी के कारण रोड़ा अटक गया है। उन्होंने कहा कि बाजार में इलेक्ट्रॉनिक चिप्स की कमी के कारण लैपटॉप का उत्पादन प्रभावित हुआ है, जो लैपटॉप बनाने के लिए आवश्यक है।

उल्लेखनीय है कि एम.के. स्टालिन ने तमिलनाडु के 11 लाख सरकारी स्कूली छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप बांटने की घोषणा की है।

मंत्री ने बुधवार को यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि सरकार इस पर काम कर रही है और इसका तुरंत समाधान निकाला जाएगा। छात्रों को लैपटॉप वितरण में देरी को लेकर सरकार की मीडिया और विपक्ष ने आलोचना की है और मंत्री के बयान को इसका जवाब माना जा सकता है।

सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन लंबित था और मंत्री ने कहा कि यह सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल कर्मचारियों के वेतन विवरण डाउनलोड करने में राजस्व विभाग की वेबसाइट के साथ कुछ मुद्दों के कारण था।

मंत्री पोय्यामोझी ने कहा कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है और वेतन वितरण सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर निजी स्कूलों द्वारा छात्रों से अधिक फीस वसूलने का कोई मामला सामने आता है तो सरकार को सतर्क होना चाहिए और कहा कि दोषी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]