businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुरक्षा डायग्नोस्टिक का शेयर बीते छह महीने में 25 प्रतिशत फिसला

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 shares of suraksha diagnostics slipped 25 percent in the last six months 717569मुंबई । सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के शेयर में बीते छह महीने में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शेयर की कीमत 103 रुपये या 24.69 प्रतिशत कम हो गई है। 
इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के शेयर में 65.85 रुपये या 17.32 प्रतिशत की गिरावट हो चुकी है।
सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के शेयर बुधवार को मामूली तेजी के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में शेयर 1.85 रुपये या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 314.25 रुपये पर था। 
कई रिपोर्टों में शेयर मूल्य में गिरावट के लिए कई कारकों को जिम्मेदार ठहराया गया, जिसमें कमजोर वित्तीय प्रदर्शन, नकारात्मक इंडस्ट्री सेंटीमेंट और प्रबंधन में बदलाव शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाजार में उतार-चढ़ाव और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के कारण भी सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। 
सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर का उच्चतम स्तर 449 रुपये है, जो कि 6 दिसंबर, 2024 को दर्ज किया गया था। वहीं, न्यूनतम स्तर 231 रुपये है जो 4 मार्च को दर्ज किया गया था।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 1,636.64 करोड़ रुपये है।
सुरक्षा डायग्नोस्टिक की लिस्टिंग 6 दिसंबर, 2024 को हुई थी। शेयर में शुरुआत से ही कमजोरी देखी गई। शेयर अपने इश्यू प्राइस 441 के मुकाबले 438 रुपये पर खुला। 
हालांकि, शुरुआती कारोबार में इसने कुछ समय के लिए 449 रुपये का इंट्रा-डे हाई छुआ, लेकिन जल्दी ही इसने अपनी गति खो दी और पूरे सत्र में शेयर लाल निशान में रहा। 
इस दौरान शेयर ने 414.95 का इंट्रा-डे लो बनाया और कारोबार के अंत में 5.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 417.25 रुपये पर बंद हुआ। 
कंपनी ने पिछले साल के अंत में 846 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) पेश किया था, जो 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक बोली के लिए खुला था।
--आईएएनएस
 

[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]