बजट पूर्व शेयर बाजार में उठापटक, सेंसेक्स 137 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2014 | 

मुंबई। मुनाफावसूली के दबाव और मोदी सरकार के पहले आम बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार में भारी उठापटक देखी गई और बुधवार को लगातार दूसरे दिन बाजार गिरावट में रहे। सेंसेक्स 137 अंक और निफ्टी 38 अंक लुढक गए। बीएसई का सेंसेक्स 137.30 अंक फिसलकर 25,444.81 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 38.20 अंक टूटकर 7,600 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 7,585 अंक पर रहा।
दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का अधिक दबाव दिखा। ऑटो समूह के शेयर 2.5 फीसदी तक लुढ़के। पॉवर, रियल्टी, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, आईटी, तकनीकी शेयर 1.7 फीसदी तक टूटे। धातु और बैंक शेयर 0.5 फीसदी गिरे। एफएमसीजी, तेल एवं गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर करीब 1 प्रतिशत मजबूत हुए। सुबह सेंसेक्स 33 अंकों की बढत पर 25615.28 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में शुरूआती कारोबार में ही यह 25364.77 अंक के निचले स्तर तक फिसला।
सत्र के दौरान उतार-चढाव का रूख बना रहा और लिवाली के बल पर यह 25683.97अंक तक चढ़ा। अंत में सेंसेक्स 137.30 अंक अर्थात 0.54 प्रतिशत टूटकर 25444.81 अंक पर रहा। निफ्टी 14 अंक चढकर 7637.95 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में यह 7600 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 7551.65 अंक के निचले स्तर तक टूटा लेकिन लिवाली शुरू होने से यह 7650.10 अंक तक चढ़ा। अंत में यह पिछले सत्र के 7623.20 अंक की तुलना में 38.20 अंक अर्थात 0.50 फीसदी फिसलकर 7585 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 1.44 प्रतिशत गिरकर 9077 अंक पर और स्मालकैप 1.82 फीसदी उतरकर 9944.15 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 3067 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 891 बढत में और 2088 गिरावट में रहे जबकि 88 टिके रहे। विदेशी बाजार में चौतरफा बिकवाली का दबाव दिखा। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.23 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.55 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.47 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का 0.31 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.08 प्रतिशत फिसल गया। सेंसेक्स में बढत में रहने वालों में ओएनजीसी 1.77 प्रतिशत, आईटीसी 1.67 प्रतिशत, गेल 1.26 प्रतिशत, हिंडाल्को 1.21 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.78 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.49 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.19 प्रतिशत, एयरटेल 0.12 प्रतिशत, भेल 0.08 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 0.02 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में बजाज ऑटो 3.12 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.97 प्रतिशत, मारूति सुजुकी 2.70 प्रतिशत, महिंद्रा 2.54 प्रतिशत, टाटा पॉवर 2.47 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.46 प्रतिशत, टीसीएस 2.14 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.53 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.47 प्रतिशत, सिप्ला 1.39 प्रतिशत, विप्रो 1.37 प्रतिशत, एल एंड टी 1.24 प्रतिशत, इंफोसिस 0.88 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज 0.87 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.82 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.66 प्रतिशत, एसएसएलटी 0.49 प्रतिशत और सन फार्मा 0.46 प्रतिशत शामिल हैं।