शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2018 | 

मुंबई। देश शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे 301.02 अंकों की तेजी के साथ 33,608.16 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 98.10 अंकों की बढ़त के साथ 10,324.95 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 161.02 अंकों की बढ़त के साथ 33468.16 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 74.75 अंकों की मजबूती के साथ 10,301.60 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ भूलकर भी ना करें ये 4 काम, रूठ जाएगी मां लक्ष्मी]
[@ असरदार तरीका गुस्सा और फ्रस्ट्रेशन निकालने का]
[@ कैसे करें किसी अनजान लडकी से बात, अपनाएं ये टिप्स
]