शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 188 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 187.76 अंकों की गिरावट के साथ 34,915.38 पर और निफ्टी 61.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,618.25 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.82 अंकों की तेजी के साथ 35,144.96 पर खुला और 187.76 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 34,915.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,206.55 के ऊपरी और 34,847.61 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में तेजी रही। अडानी पोट्र्स (2.87 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.03 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.70 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.58 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - सन फार्मा (2.95 फीसदी), बजाज ऑटो (2.74 फीसदी), यस बैंक (2.43 फीसदी), आईटीसी (2.37 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.27 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 58.35 अंकों की गिरावट के साथ 16,561.01 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 44.51 अंकों की गिरावट के साथ 17,991.45 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 20.8 अंकों की तेजी के साथ 10,700.45 पर खुला और 61.40 अंकों या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 10,618.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,700.45 के ऊपरी और 10,601.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से एक सेक्टर - उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.19 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (1.24 फीसदी), वाहन (1.10 फीसदी), धातु (1.05 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.05 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.83 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,075 शेयरों में तेजी और 1,631 में गिरावट रही, जबकि 119 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ इस पौधे को छूने से जा सकती है आपकी जान!]
[@ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]
[@ सुबह जगते ही भूमिवंदना क्यों!]