businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सावन में झूमा शेयर बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share market up in sawan 65874नई दिल्ली। चौतरफा खरीदारी से शुक्रवार को शेयर बाजार खिला हुआ नजर आया। बाजार रैम्प पर सेंसेक्स 28000 के पार तो निफ्टी भी 8700 के करीब पहुंच खूब इठलाया। अंत में सेंसेक्स 28100 के करीब और निफ्टी 8680 के ऊपर बंद हुआ। शुक्रवार कोकारोबार में दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, हीरो मोटो, हिंडाल्को, अंबुजा सीमेंट, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, एसबीआई और टाटा मोटर्स 5.4-3.2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, भारती इंफ्रा, सन फार्मा, भारती एयरटेल, विप्रो, इंफोसिस और आईटीसी 1-0.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में भारत फोर्ज, एमआरएफ, टाटा कैमिकल्स, एचपीसीएल और ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे ज्यादा 12.5-4.1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में कल्याणी इन्वेस्टमेंट, आधुनिक इंडस्ट्रीज, डाटामैटिक्स ग्लोबल, 8के माइल्स और एप्टेक सबसे ज्यादा 20-13.2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।