शेयर बाजार लुढक़ा, निफ्टी 10,000 से नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बिकवाली के चलते शुक्रवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.08 बजे 355.96 अंकों की गिरावट के साथ 32,650.31 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 121.25 अंक लुढक़कर 9,993.50 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 355.38 अंकों की गिरावट के साथ 32650.89 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 145.95 अंकों की कमजोरी के साथ 9,968.80 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ कुछ हटके हैं ये लोग, जिन्हें देख थम जाएंगी सांसें]
[@ हर काम में सफलता पाने के लिए करें ये पांच काम ]
[@ ये 10 तथ्य बताते है शुभ और अशुभ समाचार]