मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए बुधवार, 14 फरवरी को खुलेंगे। इससे पहले शेयर बाजार में सोमवार को नियमित कारोबार हुआ। सेंसेक्स 294.71 अंकों की तेजी के साथ 34,300.47 पर और निफ्टी 84.80 अंकों की बढ़त के साथ 10,539.75 पर बंद हुआ।[@ इस गुफा के रहस्य जानकर उड जाएंगे होश]
[@ 56 वर्ष, 200 फिल्में, अब मिला आॅस्कर]
[@ जानते है,मस्तिष्क कैसे लेता है जोखिम भरा फैसला]