businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नमिता थापर, कृष्णा श्रॉफ और दिव्या गोकुलनाथ तक ग्लोबल बिजनेस लैंडस्केप बदलने वाली सात महिला एंटरप्रेन्योर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 seven women entrepreneurs changing the global business landscape namita thapar krishna shroff and divya gokulnath 687890मुंबई। आज की दुनिया में, कई महिला एंटरप्रेन्योर ने अपने स्वयं के व्यवसाय स्थापित किए हैं और अपनी दृष्टि और क्षमताओं से ग्लोबल बिजनेस लैंडस्केप को नया आकार दिया है। आइए इनमें से कुछ प्रेरणादायक और पथ-प्रदर्शक महिलाओं पर करीब से नज़र डालें जिन्होंने दुनिया भर में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। 

फाल्गुनी नायरः नाइका के संस्थापक और सीईओ, फाल्गुनी नायर ने सौंदर्य और कल्याण उद्योग में क्रांति ला दी है, जिससे भारतीय ब्रांड अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ एक वैश्विक फेनोमेनन बन गई हैं। 

कृष्णा श्रॉफः एमएमए मैट्रिक्स जिम के सह-संस्थापक के रूप में, कृष्णा श्रॉफ भारत के प्रमुख मेट्रो शहरों में जिम फ्रेंचाइजी की बढ़ती श्रृंखला के साथ स्वास्थ्य और फिटनेस उद्योग में क्रांति ला रही हैं। वह मैट्रिक्स फाइट नाइट की सह-संस्थापक भी हैं, जो एक एमएमए प्रमोशन है जिसका लक्ष्य घरेलू एमएमए प्रतिभा को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करना है - जो तेजी से दक्षिण एशिया के प्रमुख एमएमए प्रमोशन में से एक बन गया है और इसे दुनिया भर में पहचाना मिली है, साथ ही इसे फोर्ब्स इंडिया में भी प्रदर्शित किया गया है। 

वंदना लूथराः वीएलसीसी के संस्थापक के रूप में, वंदना लूथरा ने दुनिया भर में समग्र स्वास्थ्य समाधानों को बढ़ावा देकर कल्याण और सौंदर्य उद्योग को बदल दिया है। 

नमिता थापरः एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के कार्यकारी निदेशक के रूप में, नमिता थापर स्वास्थ्य देखभाल में नवाचार को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे भारतीय फार्मा वैश्विक बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी बन गई है। 

दिव्या गोकुलनाथः BYJU,S की सह-संस्थापक, दिव्या गोकुलनाथ तकनीकी-आधारित प्लेटफार्मों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को सुलभ बनाकर वैश्विक शिक्षा को नया आकार दे रही हैं। 

राधिका गुप्ताः एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ, राधिका गुप्ता निवेश रणनीतियों को फिर से परिभाषित कर रही हैं, आधुनिक जरूरतों के अनुरूप वित्तीय समाधानों के साथ वैश्विक स्तर पर व्यक्तियों को सशक्त बना रही हैं। 

विनीता सिंहः शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ और सह-संस्थापक, विनीता सिंह अपने क्रूरता-मुक्त मेकअप ब्रांड के साथ सौंदर्य मानकों को फिर से परिभाषित कर रही हैं जो वैश्विक दर्शकों के बीच पहचान बना रही है। इनमें से कौन सी महिला एंटरप्रेन्योर आपको सबसे अधिक प्रेरित करती है? - एजेंसी

[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]