businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अक्टूबर 2007 के बाद से सेंसेक्स की 11 दिनों की सबसे लंबी बढ़त का सिलसिला

Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensexs longest rising streak of 11 days since october 2007 587059मुंबई। सेंसेक्स लगातार 11वें दिन चढ़ा, जो अक्टूबर 2007 के बाद से बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख दीपक जसानी ने ये बात कही है।

सेंसेक्स शुक्रवार को 320 अंक चढ़कर 67,838 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी शुक्रवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गया और लगातार तीसरे सत्र में 89.3 अंक ऊपर 20,192 पर बंद हुआ।

एनएसई पर वॉल्यूम निचले स्तर पर बना हुआ है। अग्रिम गिरावट अनुपात में व्यापक बाजार सूचकांक निफ्टी से कम बढ़े, लेकिन 1.26:1 के बराबर स्तर से ऊपर रहे।

उम्मीद से बेहतर चीन के आर्थिक आंकड़ों के बाद शुक्रवार को वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी आई, जिससे यह उम्मीद बढ़ गई कि दुनिया के सबसे बड़े केंद्रीय बैंकों द्वारा सख्त अभियान खत्म होने के करीब हैं। जसानी ने कहा, आर्म आईपीओ में उम्मीदें और चीन के आगे के आर्थिक उपायों ने बाजार की भावनाओं को बढ़ावा दिया।

शुक्रवार को 93 अंक इंट्रा-डे हाई लो रेंज के साथ निफ्टी की बढ़त जारी रही। नई लाइफ टाइम हाई के बाद, निफ्टी ऊपर की ओर धीरे-धीरे बढ़ा है। साप्ताहिक चार्ट पर, निफ्टी में 1.88 प्रतिशत की बढ़त हुई, जो पिछले सप्ताह की बढ़त के लगभग बराबर है। जसानी ने कहा कि निफ्टी अब निकट अवधि के लिए 19,979-20,340 बैंड में रह सकता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मजबूत त्योहारी मांग और सौदे मिलने की उम्मीद में ऑटो और आईटी शेयरों में नए सिरे से खरीदारी से बाजार नई दिशा की ओर बढ़ रहा है।

चीन के उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों की उम्मीदों ने वैश्विक बाजारों में उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

नायर ने कहा, यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने घटती मुद्रास्फीति के कारण दरों में संभावित ठहराव का संकेत दिया है, जबकि निवेशक अब अगले सप्ताह केंद्रीय बैंक की बैठकों पर नजर बनाए हुए हैं, जिसमें यूएस फेड, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान अपने दरों की घोषणा कर सकते हैं।



(आईएएनएस)

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]