शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 23 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2014 |
मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 22.81 अंकों की तेजी के साथ 21,832.61 पर और निफ्टी 12.45 अंकों की तेजी के साथ 6,516.65 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 39.85 अंकों की तेजी के साथ 21,849.65 पर खुला और 22.81 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 21,832.61 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,040.72 के ऊपरी और 21,785.38 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। मारूति सुजुकी (7.58 फीसदी), एसबीआई (2.72 फीसदी), आईटीसी (2.56 फीसदी), कोल इंडिया (2.48 फीसदी) और आरआईएल (1.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा मोटर्स (3.03 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.51 फीसदी), विप्रो (1.23 फीसदी), इंफोसिस (1.19 फीसदी) और एलएंडटी (1.17 फीसदी)।> निफ्टी 28.25 अंकों की तेजी के साथ 6,532.45 पर खुला और 12.45 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 6,516.65 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,574.95 के ऊपरी और 6,497.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 63.19 अंकों की तेजी के साथ 6,719.37 पर और स्मॉलकैप 64.00 अंकों की तेजी के साथ 6,691.68 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.84 फीसदी), बिजली (1.27 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.89 फीसदी), तेल एवं गैस (0.87 फीसदी) और धातु (0.60 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (0.82 फीसदी), रियल्टी (0.52 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.47 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.35 फीसदी) और वाहन (0.17 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।