businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी,सेंसेक्स 146 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex up by 146 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 145.80 अंकों की तेजी के साथ 26,575.65 पर और निफ्टी 48.35 अंकों की तेजी के साथ 7,927.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 122.60 अंकों की तेजी के साथ 26,552.45 पर खुला और 145.80 अंकों यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 26,575.65 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,615.41 के ऊपरी और 26,407.00 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। गेल (4.43 फीसदी), एसएसएलटी (4.42 फीसदी), भेल (4.28 फीसदी), विप्रो (3.04 फीसदी) और एनटीपीसी (2.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (2.57 फीसदी), एम एंड एम (2.45 फीसदी), कोल इंडिया (1.57 फीसदी), इंफोसिस (0.99 फीसदी) और सन फार्मा (0.70 फीसदी)।

निफ्टी 26.75 अंकों की तेजी के साथ 7,906.15 पर खुला और 48.35 अंकों यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 7,927.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 7,936.60 के ऊपरी और 7,874.35 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 85.73 अंकों की तेजी के साथ 9,461.81 पर और स्मॉलकैप 19.27 अंकों की तेजी के साथ 10,382.72 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई।

रियल्टी (2.63 फीसदी), बिजली (2.55 फीसदी), धातु (1.71 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.38 फीसदी) और बैंकिंग (1.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। तेल एवं गैस (0.77 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.13 फीसदी) सेक्टरों में गिरावट रही।