शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 426 अंक चढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.26 बजे 462.18 अंकों की तेजी के साथ 33,481.25 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 149.35 अंकों की बढ़त के साथ 10,277.75 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 270.89 अंकों की छलांग लगाकर 33289.96 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 100.05 अंकों की तेजी के साथ 10,228.45 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ See Pics:इस फेमस स्टार के जुड़वा बच्चें हैं ये दोनों, क्या आपने पहचाना]
[@ ज्योतिष से जानें कैसे प्रेमी है आप?]
[@ सुंदर,खूंखार पत्नियां,जानिए इनके कारनामे]