सेंसेक्स में 16 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 16.06 अंकों की तेजी के साथ 35,176.42 पर और निफ्टी 21.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,718.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 168.55 अंकों की तेजी के साथ 35,328.91 पर खुला और 16.06 अंकों या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 35,176.42 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,357.15 के ऊपरी और 35,072.42 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 198.43 अंकों की गिरावट के साथ 16,813.60 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 212.11 अंकों की गिरावट के साथ 18,189.56 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 44.5 अंकों की तेजी के साथ 10,783.85 पर खुला और 21.30 अंकों या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 10,718.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,784.65 के ऊपरी और 10,689.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों - ऊर्जा (0.19 फीसदी) और वित्त (0.01 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (3.40 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.11 फीसदी), रियल्टी (1.75 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.33 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (1.31 फीसदी)। (आईएएनएस)
[@ ज्योतिष से जानें कैसे प्रेमी है आप?]
[@ रोज बच्चों से कहना न भूलें ये 5 बातें ]
[@ बिगडे काम भी बनने लगेंगे अगर घर में रखें ये 5 चीज]