businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 90 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex tanks 90 points 58795मुंबई। देश के शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 89.84 अंकों की गिरावट के साथ 27,746.66 पर और निफ्टी 32.70 अंकों की कमजोरी के साथ 8,508.70 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 84.16 अंकों की बढ़त के साथ 27,920.66 पर जबकि 89.84 अंकों की गिरावट के साथ 27,746.66 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,013.50 के उच्चतम जबकि 27,697.69 के निचले स्तरों को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.45 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 8,575.85 पर खुला जबकि 32.70 अंकों की कमजोरी के साथ 8,508.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,587.10 के ऊपरी और 8,494.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट का रूख देखने को मिला। मिडकैप 75.16 अंकों की गिरावट के साथ 12,050.05 पर और स्मॉलकैप 57.34 अंकों की गिरावट के साथ 11,922.35 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में गिरावट रही। दूरसंचार में 3.23 फीसदी, तेल-गैस में 1.61 फीसदी, रियलिटी में 1.32 फीसदी, ऊर्जा में 1.10 फीसदी और धातु में 1.04 फीसदी की सर्वाधिक गिरावट रही। बीएसई के सिर्फ एक क्षेत्र सूचना प्रौद्योगिकी में 0.30 फीसदी की बढत रही। (आईएएनएस)